जीडीपी क्या है❓

GDP के बढ़ने से क्या होता है ?

इस समय बहुत से लोग मंदी का हल्ला मचा रहे है, लेकिन लोग नही जानते जीडीपी का मूल स्वरुप, बस GDP-GDP की रट लगाते रहते है, GDP घट गई GDP घट गई !

ध्यान से समझिये…

1. जब आप टूथपेस्ट खरीदते हैं तो GDP बढ़ती है, परंतु किसी गरीब से दातुन खरीदते हैं तो GDP नहीं बढ़ती !

2. जब आप किसी बड़े होस्पिटल मे जाकर 500 रुपये की दवाई खरीदते हैं तो GDP बढ़ती है, परंतु आप अपने घर मे  गिलोय नीम या गोमूत्र से अपना इलाज करते हैं तो जीडीपी नहीं बढ़ती !

3. जब आप घर मे गाय पालकर दूध पीते हैं तो GDP नहीं बढ़ती, परंतु पैकिंग का मिलावट वाला दूध पीते हैं तो GDP बढ़ती है !

4. जब आप अपने घर मे सब्जियाँ उगाकर खाते हैं तो GDP नहीं बढ़ती, परंतु जब किसी बड़े AC माल मे जाकर 10 दिन की बासी सब्जी खरीदते हैं तो GDP बढ़ती है ! अगर आप पत्नी के हाथ का खाना  खाते हैं  और  आपकी पत्नी घर के सारे काम काज बिना पैसे लिए करती है तो GDP नहीं बड़ती। अगर आप यही सब काम माई से पैसे देकर करवाते है तो GDP बड़ती है क्योंकि उसने करेन्सी इक्स्चेंज होती है

5. जब आप गाय माता की सेवा करते हैं तो GDP नहीं बढ़ती, परंतु जब कसाई उसी गाय को काट कर चमड़ा मांस बेचते हैं तो GDP बढ़ती है !

रोजाना अखबार लिखा होता है और रोजाना आप जीडीपी के बारे में पढ़ते है और आपको लगता है की जीडीपी जितनी बढ़ेगी उतनी देश की तरक्की हो़ेगी ! यही सोचते हैं ना आप ?

कभी किसी ने जानने की कोशिश की यह जीडीपी है क्या ? आम आदमी की भाषा में जीडीपी का क्या मतलब है ये हमें आज तक किसी ने नही समझाया !

GDP actually the amount of money that exchanges hand. यानि जो पैसा आप लिखित में आदान प्रदान करते है वह अगर हम जोड़ ले तो जीडीपी बनती है !

6. अगर एक पेड़ खड़ा है तो जीडीपी नही बढती, लेकिन अगर आप उस पेड़ को काट देते है तो जीडीपी बढती है, क्योंकि पेड़ को काटने के बाद उसका फर्नीचर बनेगा या कोई और काम आएगा तो पैसे का आदान प्रदान होता है, पर पेड़ अगर खड़ा है तो कोई इकनोमिक Activity नही होती इसलिए जीडीपी भी नही बढती है !

अगर भारत के सारे पेड़ काट दिये जाये तो भारत की जीडीपी 27 {551c903f756d5bf12b7d58e2eb1e8b74af35058efa7a05d3e7b41e9147979503} हो जाएगी जो आज करीब 5{551c903f756d5bf12b7d58e2eb1e8b74af35058efa7a05d3e7b41e9147979503} है ! आप बताइए आपको 27 {551c903f756d5bf12b7d58e2eb1e8b74af35058efa7a05d3e7b41e9147979503} जीडीपी चाहिए या नही ?

7. अगर नदी साफ़ बह रही है तो जीडीपी नही बढती, पर अगर आप नदी को गंदा करते है तो जीडीपी तीन बार बढती है !

पहले नदी के पास उद्योग लगाने से जीडीपी बढेगी,  फिर नदी को साफ़ करने के लिए हज़ार करोड़ का प्रोजेक्ट लिया तो जीडीपी फिर बढ गयी ! फिर लोगो ने नदी के दूषित पानी का इस्तेमाल किया बीमार पड़े, डॉक्टर के पास गए, डॉक्टर ने फीस ली, फिर जीडीपी बढ गयी l

पहले जंक फ़ूड इंडस्ट्री की बृद्धि हुई जीडीपी बड़ी, उसके साथ फार्मासिउटीकल्स की बृद्धि हुई फिर जीडीपी बढ गयी, फिर इसके साथ इन्सोरेन्स की भी बृद्धि हुई जीडीपी बढ़ गयी ! यह तीनो इंडस्ट्री आपस में जुडी हुई है  क्योंकि आप जितना जादा जंक फ़ूड खायेंगे उतनी इंडस्ट्री की बृद्धि होगी और जीडीपी बढेगी

अब क्या आपको जीडीपी बढानी है या घर में खाना बनाना है ! अब घर में खाना बनाने से जीडीपी नही बढती, इस मायाजाल को समझे!!

गुरमीत सिंह दुग्गल

सदस्य अल्प सखक्यक आयोग

देहली सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *